Breaking News
Loading...

बद्रीनाथ में धामी, स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण।

 

pushkar dhami badrinath
बद्रीनाथ में निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों से जानकारी लेते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।  

चमोली, 19 अक्टूबर 2022 | प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन व पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने बदरीनाथ धाम में विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

ज्ञात हो इस समय बद्रीनाथ धाम को स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए 280 करोड़ की लागत से विभिन्न प्रकार की विकास परियोजनाएं चल रही हैं, परियोजना को पूर्ण होने की तय सीमा दिसंबर 2023 रखी गयी है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निर्माणदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post