Breaking News
Loading...

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत पिंडारी ग्लेशियर भ्रमण से लौटे, कही ये बातें -

deepak rawat pindari glacier
Kumaon Commissioner दीपक रावत पिंडारी ग्लेशियर में।

बागेश्वर, 19 अक्टूबर 2022 | कुमाऊं कमिश्नर (Kumaon Commissioner) दीपक रावत अपने चार दिवसीय पिण्डारी ग्लेशियर (Pindari Glacier) भ्रमण से मंगलवार को देर सायं लौटे। पिण्डारी भ्रमण के दौरान आयुक्त ने पिण्डारी ग्लेशियर जाने वाले ट्रैक रूट व उसके मरम्मत कार्यो सहित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने पिण्डारी ग्लेशियर, पंवाली द्वार, चंगुच, बैलजुरी पर्वत, नंदाकोट, नंदाखाट तथा ट्रेलपास हिम खंडों के बारे में आवश्यक जानकारियां ली। उन्होंने कहा पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। सरकार की मंशा भी प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में सर्वोपरि राज्य बनाना है।

मंडलायुक्त ने कहा कि पिण्डारी ग्लेशियर को शासन द्वारा 'ट्रैक ऑफ द ईयर' घोषित किया गया है, शीघ्र ही पर्यटन विभाग द्वारा पिण्डारी ग्लेशियर ट्रैकिंग अभियान प्रारंभ किया जाना है, इसलिए सारी व्यवस्थायें दूरूस्त कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जिला योजना से कार्यदायी संस्था लोनिवि को 26 लाख की धनराशि पिण्डारी ग्लेशियर रूट मरम्मत हेतु अवमुक्त की गई हैं, कार्यदायी संस्था कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि देवभूमि उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटकों को सभी सुविधाएं मुहैया हो। उन्होंने लोनिवि कपकोट को पर्यटकों के सुरक्षित यात्रा हेतु द्वाली चट्टान के संकरे क्षेत्र पर पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए चौड़ीकरण कर सुगम मार्ग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने केएमवीएन को रूट के अपने पर्यटक आवास गृहों की मरम्मत कराने, किचनों का जीर्णोद्धार करने तथा शौचालयों में साफ-सफाई के साथ-साथ पानी की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। 

 

उत्तराखंड में कौन सी नथ है ट्रेंड में ? यहाँ पढ़िए पहाड़ी महिलाओं के इस खूबसूरत आभूषण के बारे में।

deepak rawat
कमिश्नर दीपक रावत विश्व प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर जाने वाले मार्गों का जायजा लेते हुए।
 

मंडलायुक्त ने एडीबी द्वारा बनायें गयें बैंचेज, कैफेटिरिया, यात्री सैड आदि को वन पंचायत अथवा किसी अन्य संस्था का हस्तांतरित करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए ताकि इन सभी का उचित रखरखाव हो सके। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को क्षतिग्रस्त सुन्दरढूंगा व कफली ग्लेशियरों को ट्रैक रूटों के मरम्मत कार्यों का शीघ्र आंगणन प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों सहित देशी व विदेशी पर्यटकों से वार्ता कर बेहतर ट्रैकिंग हेतु सुझाव भी लिए। स्थानीय लोगों द्वारा पिण्डारी ग्लेशियर के लिए नए ट्रैक रूट विकसित करने की मांग पर मंडलायुक्त व एमडी केएमवीएन ने मैनेजर एडवेंचर को रूट रैकी करने के निर्देश दिए। कहा कि पर्यटन की संभावनाओं का बढ़ाने के लिए जो भी सुझाव प्राप्त हुए है उन्हें आगे कार्ययोजना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटक ग्लेशियर की ओर प्लास्टिक व अन्य प्लास्टिक पैकिंग सामाग्री कतई न ले जाए, जो पर्यटक प्लास्टिक पैकिंग सामाग्री ले जायेंगे वे उसके रैपर व अन्य कूड़ा साथ में वापस अनिवार्य रूप से लेकर आयें, तभी हमारे ग्लेशियर स्वच्छ व सुरक्षित रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post