घुघुतिया त्यौहार के शुभकामना सन्देश | Happy Ghughutiya Festival Wishes
उत्तराखंड के कुमाऊँ में मकर संक्रांति का त्यौहार 'घुघुतिया त्यौहार' के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व पर यहाँ आटे, गुड़ और घी को मिलाकर एक विशेष आकार के खजूर तैयार किये जाते हैं जिन्हें 'घुघुत' अथवा घुघुते कहते हैं। इन घुघुतों को यहाँ मकर संक्रांति के दिन कौओं को खिलाये जाते हैं। बच्चे इन घुघुतों की माला गले में धारण करते हैं। Happy Ghughutiya Festival Wishes
घुघूती का त्यौहार कुमाऊँ में बड़े हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाता है। लोग अपने ईष्ट मित्रों को इन घुघुतों को भेंट करते हैं। इसी दिन प्रदेश के बागेश्वर में उत्तरायणी का मेला जो 'उत्तरैणी कौतिक' के नाम से जाना जाता है , आयोजित होता है। जिसमें प्रदेशभर से लोग शामिल होते हैं।
घुघुतिया त्यौहार के शुभकामना सन्देश | Happy Ghughutiya Festival Wishes
यहाँ घुघुतिया त्यौहार के कुछ चुनिंदा बधाई और शुभकामना सन्देश संकलित किये हैं जिन्हें आज के डिजिटल युग में अपने स्नेही जनों को प्रेषित करें -
Happy Ghughutiya Festival Wishes |