केदारनाथ हैलीकॉप्टर क्रैश - जान गंवाने वालों में गुजरात और तमिलनाडु के, महाराष्ट्र के थे पायलट। सूची देखें -

kedarnath helicopter crash
दुर्घटना के बाद बिखरा हैलीकॉप्टर का मालवा और राहत-बचाव दल।

रुद्रप्रयाग, 18 अक्टूबर 2022 | केदारनाथ में हुए हैलीकॉप्टर हादसे में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी रविशंकर ने पायलट समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में तीन गुजरात और तीन तमिलनाडु के रहने वाले हैं। । हैलीकॉप्टर के पायलट महाराष्ट्र के थे। 

 

मंगलवार की दोपहर केदारनाथ में हैली सेवा देने वाली आर्यन नाम की कंपनी का हैलीकॉप्टर अचानक मौसम ख़राब और बर्फवारी होने के कारण केदारनाथ धाम से कुछ ही किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया था। जिसमें पायलट समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। सभी लोग केदारनाथ धाम में दर्शन कर वापस लौट रहे थे। 


मृतकों की सूची निम्नांकित है -

1. पूर्वा ( आयु - 26 वर्ष), निवासी - गुजरात
2. उर्वी (आयु - 25 वर्ष), निवासी - गुजरात
3. कृति (आयु - 30 वर्ष), निवासी - गुजरात
4. सुजाता (आयु - 56 वर्ष),  निवासी- तमिलनाडु 
5. प्रेम कुमार (आयु - 63 वर्ष),  निवासी- तमिलनाडु 
6. काला  (आयु - 60 वर्ष),  निवासी- तमिलनाडु 
7. पायलट अनिल सिंह (आयु -57 वर्ष), निवासी- महाराष्ट्र