Breaking News : Pawandeep Rajan होंगे उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर।

देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर पवनदीप को सम्मानित करते पुष्कर सिंह धामी एवं अन्य।


देहरादून।  संगीत की दुनिया में "देवभूमि" का मान बढ़ाने वाले देश के प्रतिष्ठित टीवी शो इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता पवनदीप राजन को उत्तराखंड सरकार ने कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का निर्णय लिया है। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पवनदीप को अपने आवास में मुलाकात कर दी। उन्होंने कहा पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से रूबरू होते पवनदीप राजन।

गौरतलब है कि पवनदीप ने स्वतंत्रता दिवस पर हुए ग्रैंड फिनाले में एक चमचमाती ट्राफी और 25 लाख की कार अपने नाम की थी। Indian Idol के मंच से Pawandeep Rajan  ने उत्तराखण्ड के लोक गीत 'दैणा होया खोली का गणेशा' से अपने प्रोफॉर्मेन्स की शुरुवात कर दर्शकों की वाहवाही ही नहीं बटोरी बल्कि हर उत्तराखंडी के दिलों में अपनी एक अमिट छाप छोड़ गए। इसके बाद पवनदीप ने यहां की सुंदरता का बखान करते गीत 'कल-कल झरना, सुर-सुर हवा, ठंडो मीठो पाणी' से अपने उत्तराखंड की विशेषता को देश और विदेश तक पहुंचाने का काम किया। हाल ही में उन्होंने 'ऋतु रैणा' गाकर यहां के समृद्ध संगीत को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की कोशिश की।