काशिल देव मंदिर प्रांगण में कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल। |
ग्राम पंचायत कपकोट सुरम्यपहाड़ी पर स्थित श्री श्री 1008 भगवान काशिल देव मंदिर में बैशाखी के पावन अवसर पर विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू व जेष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा के साथ जाकर भगवान काशील देव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने विश्व के कल्याण की कामना की और विश्व महामारी कोरोना कोविड 19 से सबकी रक्षा करने की प्रार्थना की और समस्त ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तजनों को मेले की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना कपकोटी, गिरीश जोशी, गणेश उपाध्याय, नवीन कपकोटी, सभासद तनुज तिरुवा, महिमन कपकोटी, विनोद कपकोटी, हिमांशु बिष्ट सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे ।
काशिल देव धाम कपकोट |
Post a Comment