वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों से कोविड की स्थिति की समीक्षा करते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत। |
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए. हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया जाए. राज्य की सीमाओं पर पूरी गम्भीरता से चैकिंग की जाए. प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यो के लोगो को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए. उत्तराखण्ड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिये पिछली बार के पोर्टल को पुनः एक्टिव किया जाए. घर लौटने पर प्रवासियों के लिये होम क्वारेंटाईन अनिवार्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की आवश्यकता है. ग्राउंड में काम करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर्स का मनोबल बढाया जाए. कोशिश की जाए कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाईन वर्कर्स संक्रमित न हों. इसके लिए सभी तरह की सावधानी बरती जाए. टीकाकरण में और तेजी लानी है.
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूङी, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्री शैलेश बगोली, डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Post a Comment