Breaking News
Loading...

चिरपतकोट धाम में आयोजित वार्षिकोत्सव श्रद्धा और भक्तिपूर्वक संपन्न।

रुद्रपुर निवासी श्रीमती मालती धामी को मान पत्र भेंट कर सम्मानित करते मंदिर कमेटी के पदाधिकारी।

कपकोट | चिरपतकोट धाम में आयोजित वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम श्रद्धा और भक्तिपूर्वक संपन्न हुए। इस मौके पर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर के सुंदरीकरण में चार चांद लगाने वालों को मान पत्र, प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए और उन्हें साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

 

चीराबगड़ निवासी कैप्टन प्रताप सिंह कपकोटी को मान पत्र भेंट कर सम्मानित करते कमेटी के पदाधिकारी।

मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष कैप्टन हरीश कपकोटी की अध्यक्षता और संयोजक गणेश उपाध्याय के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर निवासी मालती धामी पत्नी गोकर्ण धामी द्वारा 9 लाख रुपए से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशाल भवन और भव्य हवन कुंड, चीराबगड़ निवासी कैप्टन प्रताप सिंह कपकोटी पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह कपकोटी द्वारा 8 लाख रुपए से भव्य प्रवेश द्वार और राजा वैशांण शाल की रानी की ओखली का सुंदरीकरण,  उच्छात पोथिंग निवासी आनंद बल्लभ जोशी पुत्र श्री ऊर्बा दत्त जोशी द्वारा भव्य प्रवेश द्वार, सुल्टूई कपकोट निवासी पार्वती देवी पत्नी स्व. गोपाल सिंह कपकोटी द्वारा महिला स्नानागार का निर्माण करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भण्डारीगॉंव निवासी निर्मला देवी को एक लाख रुपए से भोगशाला के निर्माण के लिए मरणोपरांत उनकी पुत्री प्रभा राठौर को सम्मानित किया गया। सभी के योगदान को प्रेरणादायी बताकर सराहना की गई।  वहाँ कमेटी के व्यवस्थापक जमन सिंह बिष्ट, सचिव आनंद बिष्ट, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश मेहरा, सतीश जोशी, नवीन कपकोटी, महिमन कपकोटी, मुन्ना कपकोटी, जगदीश  गड़िया, भूपाल गड़िया, भास्कर तिवारी, पंडित चंद्र शेखर जोशी, तारा दत्त जोशी, डॉ शेर सिंह ऐठानी, गोपाल कपकोटी, गोकुल बिष्ट, हरीश जोशी, नरेन्द्र, महेश और दीपक खेतवाल समेत तमाम  लोग थे। गुरु गोरखनाथ, भगवती माता और बाण देवताओं से सहयोगकर्ताओं के सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना की गई।

 

साभार : श्री चंदन सिंह परिहार

Post a Comment

Previous Post Next Post