बागनाथ मंदिर के शीर्ष में 400 साल बाद दोबारा बिजौरा लगाते कारीगर | चित्र साभार : बागेश्वर महिपाल |
बागेश्वर के ऐतिहासिक बागनाथ मंदिर में सौन्दर्यीकरण के तहत इन दिनों मंदिर गुम्बद के शीर्ष भाग में लगे 400 साल पुराने बिजौरा (छज्जा) को हटाकर नया बिजौरा लगाने का कार्य चल रहा है। इस बिजौरा को वर्ष 1602 में चंद्रवंशीय राजाओं द्वारा बागनाथ मंदिर के शीर्ष में स्थापित किया गया था। करीब 400 साल से बागनाथ मंदिर की शोभा बढ़ा रहा यह बिजौरा अब जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। पुरातत्व विभाग की अनुमति से बागनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के देखरेख में यह पुनर्निर्माण का कार्य हो रहा है।
बागनाथ मंदिर में लग रहा बिजौरा देवदार की लकड़ी से तैयार किया गया है। जिसे तैयार करने के लिए जौनसार बाबर के चकरौता से कारीगर बागनाथ नगरी पहुंचे हैं। गौरतलब है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व में बागनाथ मंदिर परिसर में पुरातत्व विभाग के संग्रहालय के नव निर्माण के साथ तमाम घोषणाएं की थी। इसी कड़ी में शासन ने 1.30 करोड़ रुपये की धनराशि भी मंजूर कर ली है और ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्माण कार्य का जिम्मा भी दे दिया गया है।
बागनाथ धाम : बागेश्वर | चित्र साभार : बागेश्वर महिपाल |
Post a Comment