Bageshwar News Today |
Bageshwar News Today : कल गुरूवार यानि 21 दिसंबर 2023 को बागेश्वर जिले के विकास खंड गरुड़ के सभी शासकीय/अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जिसका आदेश खंड शिक्षाधिकारी गरुड़ (बागेश्वर) द्वारा जारी कर दिया गया है।
खंड शिक्षाधिकारी गरुड़ द्वारा अपने पत्रांक 629-31, दिनांक 20 दिसंबर 2023 में कहा है कि विकास खंड गरुड़ के भकुन खोला मैदान में कत्यूर महोत्सव का आयोजन दिनांक 20 दिसंबर 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक किया जा रहा है। जिलाधिकारी बागेश्वर के निर्देशानुसार दिनांक 21 दिसंबर 2023 को विकासखंड गरुड़ के समस्त कक्षा 01 से 12 तक शासकीय/अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। मेहंदी। ऐपण तथा चित्रकला करने वाले छात्र/ छात्राएं एवं समस्त कला अध्यापक नियत समय पर कत्यूर महोत्सव आयोजन स्थल पर उपस्थित होंगे।
Post a Comment