Breaking News
Loading...

पेट्रोल पंप पर जिला पूर्ति अधिकारी औचक निरीक्षण।

 

bageshwar petrol pump
बागेश्वर में पेट्रोल पंप का निरीक्षण करते जिला पूर्ति अधिकारी।

बागेश्वर, 20 अक्टूबर 2022 । जनपद में ग्राहकों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ ईंधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य एवं पंप पर ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं की जाँच हेतु जिलाधिकारी रीना जोशी के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन द्वारा शहर के पेट्रोल पंपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूर्ति विभाग की टीम द्वारा पेट्रोल, डीजल में मिलावट की जांच की गई, जो सही पायी गयी। साथ ही पंपों पर फायर, लाइसेंस, अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा किट, शौचालय व हवा आदि सभी सुविधाएं पम्प प्रबंधकों द्वारा ग्राहकों की दी जा रही हैं। 

 

इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पंप प्रबंधकों को हिदायत देते हुए कहा कि पेट्रोल व डीजल में किसी भी प्रकार की मिलावट की शिकायत मिलने पर संबंधित पंप स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी, साथ ही उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के निर्देश भी पम्प प्रबंधकों को मौके पर दिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post