PM in Kedarnath- करोड़ों की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास।

narandra modi nandi
नंदी को नमन करते नरेंद्र।


केदारनाथ, 21 अक्टूबर 2022 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन भी किए। इस अवसर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ₹1267 करोड़ की लागत से बनने वाले 9.7 KM लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास भी किया। इस रोपवे के बनने से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए सुगमता होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदाकिनी एवं सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण व विकास कार्यों का निरीक्षण कर पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। 

 

modi kedarnath project
करोड़ों के प्रोजेक्टों का शिलान्यास करते प्रधानमंत्री एवं अन्य गणमान्य। 


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधु, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री मयूर दीक्षित, एसपी श्री आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित श्री विनोद शुक्ला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।