Breaking News
Loading...

लोकतंत्र की जीवन्तता के लिए जरूरी है मतदान - अपर मुख्य सचिव।

 

12वें राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर देहरादून सचिवालय में अधिकारी एवं कर्मचारी मतदान करने की शपथ लेते हुए।

 

देहरादून । उत्तराखण्ड के अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर सचिवालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता जागरूकता पर वीडियो/ऑडियो का विमोचन भी किया। अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश की जनता से 14 फरवरी, 2022 को अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जीवन्तता के लिए जरूरी है कि इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर" है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन मशीनरी पूरी तरह से मुस्तैद है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई। इस उपलक्ष्य में वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सभी श्रेणियों के मतदाताओं के लिए सुगम एवं सहभागी बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की गयी है। इस वर्ष कोविड संक्रमण की परिस्थितियों के बीच राज्य में सामान्य विधानसभा निर्वाचन सम्पादित किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं कोविड प्रभावित मतदाता, डाक मतपत्र के माध्यम से भी वोट दे सकते हैं।

#NationalVotersDay 

#UttarakhandElections2022




Post a Comment

Previous Post Next Post