मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें राज्य में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, कांवड़ यात्रा, टीकाकरण अभियान, चारधाम यात्रा, केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना, लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना आदि की जानकारी दी। उन्होंने उत्तराखण्ड के विकास में केन्द्र सरकार के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार माना। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री बनने पर श्री धामी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि युवा नेतृत्व में राज्य का तेजी से चहुँमुखी विकास होगा। मुख्यमंत्री ने 15 मिनट की निर्धारित अवधि से एक घंटा अधिक समय दिये जाने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्तराखण्ड की जनता के प्रति उनके लगाव एवं चिंतन का परिचायक है।
Post a Comment