Breaking News
Loading...

पिथौरागढ़ की हरेला सोसायटी वन संपदा को आग से बचाने में जुटी।

हरेला सोसायटी और पुनेड़ी वन पंचायत वनों से पिरूल हटाकर फायर लाइन तैयार करती हुई।


उत्तराखंड राज्य के जंगलों में लगी वनाग्नि से जुड़ी घटनाये अपने चरम पर हैं, ऐसे मे पिथौरागढ़ की पुनेडी वन पंचायत, पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही हरेला सोसाइटी के साथ मिल कर अपनी वन सम्पदा को बचाने के कार्य में जुट गयी है। इस वन पंचायत का अस्सी प्रतिशत वन क्षेत्र चीड़ वन से घिरा हुआ है, ऐसे में ग्रामीण और सोसाइटी से जुड़े स्वयंसेवक गिरे हुये पीरूल और अनचाही वनस्पतियों को हटा फायर लाइन का निर्माण कर रहे हैं। इस कार्य को करने के लिए पारंपरिक रेक के अलावा, ब्लोवर जैसी मशीनों का भी प्रयोग किया जा रहा है । 

पिथौरागढ़ की हरेला सोसायटी और पुनेड़ी वन पंचायत के लोग।


वन पंचायत के सरपंच भुवन पुनेरा और ग्रामीणों की टीम द्वारा वन क्षेत्र से लगे इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है । हरेला सोसाइटी की मदद से जंगल और इससे लगे इलाके में घूमने आए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। मुहिम से जुड़े लोगों का शुरू से ही यह प्रयास रहा है कि आग लगने की घटना हो ही न क्योंकि ऐसा करना आग बुझाने और उससे लड़ने से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित तरीका है। 


#uttarakhandfires  #forestfire #ERN #WTI #ifaw

Post a Comment

Previous Post Next Post