मुख्यमंत्री रावत ने 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

108 के बेड़े में शामिल 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत।


देहरादून | मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय, देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में शामिल 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना' किया। उन्होंने गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बेड की ICU यूनिट का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र और 11-11 हजार रूपए की धनराशि सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 आईसीयू बेड व 116 वेन्टिलेटर्स थे, जो अब बढ़कर 863 आईसीयू बेड व 695 वेन्टिलेटर्स हो गए हैैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ बनाने को कृत संकल्पित हैं।

 

गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में शामिल 132 नई...

Posted by Trivendra Singh Rawat on Monday, February 1, 2021