Breaking News
Loading...

26 जनवरी को राजपथ पर दिखाई देगी उत्तराखंड की आकर्षक झांकी...




इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में आयोजित होने वाली परेड 2021 के लिए उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का चयन हुआ है। महानिदेशक, सूचना, डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में पांच बार की बैठक के पश्चात यह अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि राज्य की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय ‘केदारखण्ड’ रखा गया है। झांकी के अग्र भाग में राज्य पशु ‘कस्तूरी मृग‘, राज्य पक्षी ‘मोनाल’ एवं राज्य पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ तथा पार्श्व भाग में केदारनाथ मन्दिर परिसर एवं ऋद्धालुओं को दर्शाया गया है।

गौरतलब है कि विगत वर्षों में उत्तराखण्ड द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न विषयों पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया है।  जिनमें वर्ष 2003 में फुलदेई, वर्ष 2005 -नंदा राजजात, वर्ष 2006 -फूलों की घाटी, वर्ष 2007 -कार्बेट नेशनल पार्क, वर्ष 2009 - साहसिक पर्यटन, वर्ष 2010 - कुुम्भ मेला हरिद्वार, वर्ष 2014 - जड़ी बूटी, वर्ष 2015 - केदारनाथ, वर्ष 2016 - रम्माण, वर्ष 2018 में ग्रामीण पर्यटन की झांकी, 2019 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की विश्राम स्थली अनासक्ति आश्रम राजपथ पर आकर्षण का केंद्र रही।


साभार : श्री संजय चौहान 

Post a Comment

Previous Post Next Post