पूर्व आईजी गणेश मर्तोलिया लाभार्थियों को कम्बल वितरित करते हुए। |
कपकोट । सीमांत क्षेत्र कपकोट में आज पर्वतीय महिला कल्याण पुनर्वास समिति के माध्यम से पूर्व आईजी व वर्तमान में एससी-एसटी आयोग उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया ने गरीब बेसहारा एवं अनाथ बच्चों को कम्बल बाँटे।
कार्यक्रम के दौरान श्री मर्तोलिया ने इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग एवं सेवा कर रहे सोसायटी के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा भविष्य में इन बेसहारा एवं ज़रूरतमंद बच्चों के लिए हरसंभव सहयोग के लिए तैयार रहने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर सोसायटी के संचालक चन्दन ऐठानी, पूर्व आईटीबीपी के डीआईजी भूपाल मर्तोलिया, बैंक प्रबंधक चंद्र सिंह मर्तोलिया , सभासद तनुज तिरूवा, प्रेमपुरी, श्रीमती चंद्रा कपकोटी, सुंदर देव, भानु गढ़िया, गणेश मर्तोलिया, हरिमोहन ऐठानी, जितेंद्र कपकोटी, सुरेश कांडपाल, दरवान सिंह कपकोटी, राजेंद्र सिंह कपकोटी, गोविंद कपकोटी, गिरीश जोशी, गणेश मर्तोलिया फरसाली वल्ली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन श्री हरीश ऐठानी 'हडसन' ने किया।
Post a Comment