Breaking News
Loading...

Modi in Uttarakhand -प्रधानमंत्री ने च्यूबाला पहनी रंगस्या से आशीर्वाद लिया।

Modi in Uttarakhand
Modi in Uttarakhand

पिथौरागढ़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने उत्तराखंड भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने आदि कैलाश और पार्वती कुंड के दर्शन किये। साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने गुंजी में सेना के जवानों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा अर्चना की और आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किये। उन्होंने कहा - "उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।" उसके बाद प्रधानमंत्री ने गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे बातचीत की। गुंजी गांव में दूर-दराज से पहुंचे लोग प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित दिखे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने च्यूबाला पहनी रंगस्या (महिलाओं) से आशीर्वाद भी लिया। गुंजी में सेना के जवानों के साथ बातचीत कर प्रधानमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने रं समाज कल्याण समिति के लोगों से भी भेंटवार्ता की। रं समाज कल्याण समिति के लोग पारम्परिक वेशभूषा में थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर स्वयं नगाड़ा भी बजाया। 

modi-in-pithoragarh


प्रधानमंत्री ने भारत-तिब्बत व्यापार के प्रमुख केन्द्र गुंजी गांव में स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने आदि कैलाश, पार्वती सरोवर, कुटी गांव, रांगकॉग गांव, नाबी, गुंजी, ओम पर्वत की फोटो गैलरी का भी अवलोकन किया।


गुंजी में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह के रूप में ओम पर्वत की फोटो भेंट की। वही रं समाज द्वारा मानसरोवर का पवित्र जल भरा कलश भेंट किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post