काम की ख़बर - बैंक खाता खुलवाने के लिए आपके गांव में लगेगा शिविर।

Good News - A camp will be organized at your place for opening a bank account.


बागेश्वर।  समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली विकलांग, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को उनकी पेंशन सी ० बी ० एस ० बैंक खाते में भेजी जा रही है , लेकिन अभी भी क्षेत्र में कई ऐसे लाभार्थी हैं जिनका खाता बैंक में नहीं खुल पाया है जिस कारण उन्हें पेंशन प्राप्त करने में दिक्कतें हो रही हैं। इन लाभार्थियों को पहले उनके पोस्ट ऑफिस या गांव के मिनी बैंकों में खुले खातों में प्राप्त होती थी लेकिन इनमें कोर बैंकिंग सॉल्यूशन की सुविधा न होने के कारण उनके खातों में समय पर पेंशन नहीं पहुँच पा रही थी। ऐसे खातों धारकों को अब सी० बी० एस० बैंक खाता  या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता संख्या विभाग को उपलब्ध कराना है। इसकी सूचना महीनों पहले विभाग लाभार्थियों को दे चुका है परन्तु अभी भी दूरस्थ इलाकों के लाभार्थी अपना बैंक खाता नहीं खोल पाए हैं। अब समाज कल्याण विभाग आपके क्षेत्र में आकर सम्बंधित लाभार्थियों के खाते सी०बी०एस० बैंकों में खोलने जा रही है। 


मुख्य विकास अधिकारी बागेश्वर द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिले में निर्धारित तिथि एवं स्थानों में विकलांग, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों के खाते  सी०बी०एस० बैंक में खोलने के लिए बैंक प्रतिनिधि आपके क्षेत्र में आकर सम्बंधित लाभार्थियों के खाते खोलेंगे।  दिनांक 1 जुलाई को जारी सूचना के अनुसार जनपद बागेश्वर स्थित कपकोट ब्लॉक के लीती, बड़ेत, बैड़ा मझेड़ा, नौकोड़ी, नान, कन्यालीकोट, जगथाना,  पलायन, तुपेड़, भैंरो चौबट्टा, असों, ताछनी एवं फरसाली में शिविर का आयोजन विभिन्न तिथियों को किया जायेगा। इस दिन बैंक कर्मी गांव पहुंचेंगे और लाभार्थियों के बैंक खाते खोलेंगे और इसी खाते में लाभार्थी को विकलांग, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी बागेश्वर ने सभी लाभार्थी से इस मौके का फायदा उठाने की अपील की है। 


विकासखंड कपकोट के इन ग्राम पंचायतों में तिथिवार प्रस्तावित है शिविर -

  1. ग्राम पंचायत लीती - 5 जुलाई 2023 
  2. ग्राम पंचायत बड़ेत - 12 जुलाई 2023 
  3. ग्राम पंचायत बैड़ा मझेड़ा - 19  जुलाई 2023 
  4. ग्राम पंचायत नौकोड़ी - 26  जुलाई 2023 
  5. ग्राम पंचायत नान, कन्यालीकोट, जगथाना - 02 अगस्त 2023 
  6. ग्राम पंचायत पलायन, तुपेड़, भैंरो चौबट्टा - 09 अगस्त 2023 
  7. ग्राम पंचायत असों, ताछनी - 16 अगस्त 2023 
  8. ग्राम पंचायत फरसाली पल्ली , वल्ली  - 23 अगस्त 2023