Breaking News
Loading...

Uttrayani Mela 2023-बागेश्वर जाने से पहले जान लें नया ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था।


बागेश्वर।  आगामी 10 दिवसीय उत्तरायणी मेले के मद्देनजर बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत नया ट्रैफिक रूट प्लान लागू रहेगा। ट्रैफिक रूट यह प्लान दिनांक 12 जनवरी की सायं 4 बजे से प्रारम्भ होकर  24 जनवरी 2023 तक  प्रभावी रहेगा इस दौरान शहर/मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी/टैक्सी वाहनों का प्रवेश मेला समाप्ति तक पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।विकास भवन से नुमाईशखेत/दुगबाजार मार्ग में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। अति आवश्यक सेवाओं (जैसे- दूध, गैस, सब्जी, खाद्यान्न के वाहन)/प्राइवेट वाहनों में अनुमति/पास होने पर ही शहर में प्रवेश की अनुमति होगी।


12 जनवरी 2023 से 24  जनवरी 2023 तक बागेश्वर में रूट डायवर्जन प्लान इस प्रकार है -

  1. ताकुला रोड से गरुड़ रोड जाने वाले वाहन नदी गाँव बाईपास से द्यांगड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  2. ताकुला रोड से काण्डा रोड जाने वाले वाहन बिलौना बाईपास व कपकोट हेतु भागीरथी बाईपास से अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।
  3. कपकोट से गरुड़ जाने वाले वाहन आरे बाईपास से होते हुए द्यांगड व ताकुला रोड में जाने वाले वाहन भागीरथी बाईपास से होते हुए ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय रोड अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।
  4.  कांडा रोड से ताकुला रोड पर जाने वाले वाहन पुराना ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय रोड से बिलौना बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।
  5. गरुड़ से ताकुला रोड जाने वाले वाहन द्यांगड बाईपास से अमसरकोट होते हुए नदी गाँव बाईपास से अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
  6. गरुड़ से कपकोट जाने वाले वाहन आरे बाईपास से व काण्डा जाने वाले वाहन  भागीरथी बाईपास से होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।


12 जनवरी से 24  जनवरी तक बागेश्वर में पार्किंग व्यवस्था (दोपहिया वाहन)

  1. के0एम0ओ0यू0 बस स्टेशन। 
  2. मीट मार्केट कांडा रोड। 
  3. गोमती पुल के पास महन्त बगीचा। 


12 जनवरी से 24  जनवरी तक बागेश्वर में पार्किंग व्यवस्था (चौपहिया वाहन)

  1. गरूड़ मार्ग के वाहन हेतु द्यांगड के पास। 
  2. काण्डा  मार्ग के वाहन हेतु पैट्रोल पम्प के ऊपर काण्डाधार के पास। 
  3. ताकुला/अल्मोड़ा मार्ग के वाहन हेतु हाइडिल तिराहे के पास। 
  4. अमसरकोट/गिरेछीना मार्ग के वाहन हेतु आइसक्रीम फैक्ट्री के पास। 
  5. कपकोट मार्ग के वाहन हेतु दिनांक 15-01-2023 तक आरे बाईपास व दिनांक 16-01-2023 से डिग्री कॉलेज बागेश्वर के पास। 


जनपद बागेश्वर पुलिस ने ऐतिहासिक/पौराणिक उत्तरायणी मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आपके अमूल्य सहयोग की अपेक्षा की है।


 👉 Kuli Begar Movement-Bloodless Revolution | कुली- बेगार
Uttrayani Fair Bageshwar | बागेश्वर का उत्तरायणी मेला क्यों है ख़ास ?

Post a Comment

Previous Post Next Post