बागेश्वर । जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन एवं सार्वजानिक स्थानों पर धूम्रपान, कचरा कर रहे लोगों पर आजकल उत्तराखण्ड पुलिस की ख़ास नजर है। पुलिस ने चैकिंग अभियान के तहत 01 सप्ताह के भीतर 489 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 14.11.2022 से दिनांक 20.11.22 तक (एक सप्ताह)में कुल 489 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधि0/एम0वी0एक्ट/कोटपा अधिनियम/कूड़ा फैंकना प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई ।
बागेश्वर पुलिस ने आधिकारिक फेसबुक पेज में ये जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने चैकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 286 लोगों के विरुद्ध एम0वी0एक्ट0 के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें से 03 वाहनों को सीज किया गया एवं 32 वाहनों का कोर्ट का चालान किया गया। साथ ही पुलिस अधि0 के अंतर्गत 57 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। कोटपा अधिनियम में कुल 140 लोगों के विरुद्ध की गई कार्यवाही। कूड़ा फैंकना/थूकना प्रतिषेध अधिनियम में कुल 06 चालान किए गए।
Post a Comment