Breaking News
Loading...

सीरी अग्निकांड - विधायक सुरेश गढ़िया पहुंचे घटना स्थल, दिए निर्देश।

Suresh gariya
कपकोट के सीरी गांव में हुए अग्निकाण्ड में पीड़ित परिवार के लोगों से मिलते क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया।


बागेश्वर। जिले के कपकोट ब्लॉक स्थित सीरी गांव में अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा लेने क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित हिम्मत सिंह कोरंगा और उनके परिवार से मुलाकात कर इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीऔर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।  उन्होंने प्रशासन से यथाशीघ्र रोजमर्रा की जरुरी चीजें और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 




मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सीरी (हरसिंगाबगड़) निवासी हिम्मत सिंह कोरंगा के घर में आग लग गयी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस घटना के समय घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। घर से उठते धुँआ देखते ही लोगों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन वे सभी साधनों के अभाव में असफल रहे।  देखते-देखते घर आग की लपटों से घिर गया। ग्रामीणों ने सूचना प्रशासन को दी। अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों के मदद से आग बुझाई गई। लेकिन तब तक पीड़ित का सब कुछ जल कर राख हो चुका था। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन हिम्मत सिंह कोरंगा ने अपने सुन्दर घर के अलावा अपने जीवन की पूरी पूंजी खो दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post