उत्तराखंड में पटवारी लेखपाल भर्ती 2022 में नई अपडेट आयी है। जो अभ्यर्ती आयोग की साइट पर आयु की गणना में हो रही दिक्कत के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे वे अब आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा समूह-‘ग‘ के अन्तर्गत ‘‘राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा- दिनांक 14.10.2022 के क्रम में ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापित राजस्व उप निरीक्षक पटवारी/लेखपाल परीक्षा हेतु आवेदन किया गया था, किन्तु वर्तमान में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2020 निरीक्षक पटवारी हेतु 28 वर्ष 00 माह 01 दिन 00 माह 01 आ रही है, जिस कारण वे आवेदन उक्त सभी अभ्यर्थियों को रिट याचिका संख्या 2084 ऑफ 2022 (एस/एस) विवेकानन्द ओझा बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित अंतरिम आदेश दिनांक 04.11.2022 के क्रम में ऑनलाइन आवेदन की किये जाने की अनुमति की जाती है। उक्त के दृष्टिगत ऐसे सभी अभ्यर्थी जो उपरोक्त कारण से (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 अभ्यर्थीगण दिनांक 20 नवम्बर, 2022 तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Post a Comment