उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने कारागार विभाग के अंतर्गत जेल बंदी रक्षा परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। जिसमें 238 पदों के लिए विभाग ने सीधी भर्ती प्रारम्भ की है। अभ्यर्थी को विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2022 तक ही है।
रिक्तियां - जेल बन्दीरक्षक परीक्षा-2022 के अन्तर्गत रिक्तियों की कुल संख्या 238 है। जिसमें जेल बन्दीरक्षक हेतु 214 एवं महिला जेल बन्दीरक्षक हेतु 24 पद भरे जायेंगे।
जेल बंदी रक्षक के 214 पदों में 113 सामान्य वर्ग, 41 अनु० जाति, 08 अनु० जनजाति, 30 अति पिछड़े वर्ग एवं 22 आर्थिक रूप के कमजोर वर्ग को शामिल किया गया है। महिला जेल बंदी रक्षक के 24 पदों में 12 सामान्य वर्ग, 05 अनु० जाति, 01 अनु० जनजाति, 04 अति पिछड़े वर्ग एवं 02 आर्थिक रूप के कमजोर वर्ग को शामिल किया गया है।
शैक्षिक योग्यता - अभ्यर्थी को विद्यालय शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड से इण्टरमीडिएट परीक्षा अथवा उसके समकक्ष घोषित परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है साथ ही देवनागरी लिपि में हिन्दी का कार्यकारी ज्ञान हो।
शारीरिक मापदंड - पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर, सामान्य/पिछड़ी तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम ऊॅचाई 165 सेमी अर्थात् 5‘5‘‘ एवं पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिये ऊॅचाई 160 सेमी अर्थात् 5‘3‘‘ तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम ऊॅचाई 157.5 सेमी अर्थात् 5‘2‘‘ से कम नहीं होनी चाहिए। सभी के लिये वजन न्यूनतम 55 किग्रा अनिवार्य है।
महिला जेल बंदी रक्षक हेतु पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर, सामान्य/पिछड़ी जाति की अभ्यर्थिनियों के लिये ऊॅचाई 152 सेमी एवं पर्वतीय क्षेत्र तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की अभ्यर्थिनियों के लिये ऊॅचाई 147 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। सभी के लिये वजन न्यूनतम 45 किग्रा होना अनिवार्य है।
आयु सीमा - जेल बन्दीरक्षक परीक्षा-2022 के 21 से 35 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन/विज्ञापन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें - नोटिफिकेशन/विज्ञापन
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लिंक - Uttarakhand Public Service Commission (ukpsc.net.in)
Post a Comment