समूह - ग के इन सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित, इस दिन होंगे साक्षात्कार-
हरिद्वार, 31 अक्टूबर 2022 | उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, उद्योग निदेशालय के अन्तर्गत समूह ‘ग' के अंतर्गत सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। यह साक्षात्कार नवंबर माह में निर्धारित की गई है। अर्ह अभ्यर्थी को साक्षात्कार कार्यक्रम और तिथि विभाग की वेबसाइट को डाउनलोड करना होगा। अर्ह अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा साक्षात्कार ज्ञाप प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
सोमवार को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, उद्योग निदेशालय के अन्तर्गत समूह ‘ग' के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्याः A-3/DR/S-3/20212021 दिनांक 11 सितम्बर, 2021 की स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम दिनांक 16.09.2022 को घोषित किया गया था। उक्त स्क्रीनिंग परीक्षा में प्रश्नगत पद-खान निरीक्षक, सर्वेक्षक, मानचित्रकार, पुस्तकालयाध्यक्ष, प्राविधिक सहायक भूविज्ञान, एवं प्राविधिक सहायक रसायन के अन्तर्गत औपबंधिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि 22 नवम्बर, 2022 (मंगलवार) एवं 23 नवम्बर 2022 (बुधवार) को निर्धारित की गयी है। अर्ह अभ्यर्थी अनुक्रमांकवार साक्षात्कार कार्यक्रम व साक्षात्कार ज्ञाप दिनांक 01 नवम्बर, 2022 से आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अर्ह अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा साक्षात्कार ज्ञाप प्रेषित नहीं किये जायेंगे।