Breaking News
Loading...

खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, खाद्य पदार्थों के नमूने जाँच के लिए भेजे।

 

food safety department raids
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए। 

बागेश्वर, 16 अक्टूबर 2022 | दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी बागेश्वर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अल्मोड़ा, बागेश्वर मार्ग स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों तथा सप्लाई वाहनों की छापेमारी का कार्य किया गया। निरीक्षण के दौरान अन्य जिलों तथा राज्यों से खाद्य सामग्री लेकर आ रहे वाहनों की खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत निरीक्षण किया। जिले के काफलीगैर तथा कठपुडियाछीना स्थित प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को गुणवत्ता, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। खाद्य कारोबारकर्ताओं को एक्सपायर्ड साम्रगी विक्रय न करने के लिए कहा गया। 

निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर सप्लाई वाहन के 01 तथा मिष्ठान विक्रेताओं से 03 खाद्य पदार्थों के नमूनों को संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषणशाला रूद्रपुर को प्रेषित किये गये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा दीपावली के दृष्टिगत अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post