रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपते राज्यसभा सांसद नरेश बंसल। |
नई दिल्ली, 26 अगस्त 2022 | उत्तराखण्ड में चल रही सेना की अग्निवीर भर्ती में यहाँ के युवाओं को मिलने वाली छूट का लाभ न मिलने से सैकड़ों युवाओं का सेना में जाने का सपना अधूरा रह गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं की लम्बाई 163 सेंटीमीटर आवश्यक है लेकिन अग्निवीर भर्ती में अब 163 सेंटीमीटर की जगह 170 सेंटीमीटर की लम्बाई वाले युवाओं को लिया जा रहा है। उत्तराखण्ड के पहाड़ों के लोगों की लम्बाई अन्य मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों की अपेक्षा कम होती है। उत्तराखण्ड से निकलने वाले देशभक्त जवानों की वीरता, साहस और पराक्रम को देखते हुए यहाँ के युवाओं को औसत लम्बाई में छूट मिलती है, जो वर्तमान में हो रही अग्निवीर भर्ती में लागू नहीं हो रही है। साथ ही दौड़ का समय भी 5.40 मिनट से कम कर 5 मिनट किया गया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
लोगों में बढ़ते रोष और उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य को देखते हुए उत्तराखंड से राज्य सभा सासंद नरेश बंसल ने अग्निवीर भर्ती मे उत्तराखंड के युवाओं को सेना भर्ती में मिल रही छूट को लेकर रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह को उत्तराखंड के युवाओं की समस्या को लेकर पत्र लिखा है तथा इन विषयों को अवगत कराने हेतु आज रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट से भेंट की। जिसमें सांसद नरेश बंसल ने रक्षाराज्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि जिन विसंगतियों की वजह से उत्तराखंड के युवा अग्निवीर योजना का समुचित लाभ नहीं ले पा रहे वो दूर हो व उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं के दृष्टिगत रखते हुए पूर्व निर्धारित मानक ही लागू किए जाएं । राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने वर्ष 2019 भर्ती के मानकों की विज्ञप्ति भी माननीय रक्षा राज्य मंत्री जी को पत्र के साथ दिया । जिसपर रक्षा राज्य मंत्री श्री भट्ट जी ने तुरंत संज्ञान लेकर विभाग को इस त्रुटी को सुधारने व ऐसा क्यों हुआ ? इसकी जाँच करने को निर्देश दिए । रक्षा राज्य मंत्री ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल को आश्वस्त किया कि विसंगतियों को यथासंभव दूर किया जायेगा तथा जो मानक पूर्व में थे वह यथारूप रहेंगे।
Post a Comment