दिव्यांगों को निःशुल्क बांटे जायेंगे व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, चश्मे (नजदीक), छड़ी एवं कैलीपर्स।
गढ़वाल समाचार | जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से आगामी 26 अक्टूबर को विकासखण्ड जोशीमठ तथा 29 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग में दिव्यांगजनों हेतु विशेष शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मेलठा ने बताया कि इन शिविरों में मुख्यतः जिन दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बने हैं, चिकित्सा विभाग द्वारा उनके अस्थि रोग एवं नेत्र रोग से संबंधित दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र, विशिष्ट पहचान पत्र का पंजीकरण भी किया जायेगा। राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून द्वारा पात्र दिव्यांगजनों हेतु व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, चश्मे (नजदीक), छड़ी एवं कैलीपर्स का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु अपना नाम अपने खण्ड विकास अधिकारी, कार्यालय में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी या ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी के पास शिविर की तिथि से पूर्व ही करा सकते हैं।