बागेश्वर | कपकोट के विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने अपनी विधानसभा के नौगांव, स्यूनी, मणिगाँव, झनकोट, गुरगुच्चा सहित अनेक क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता की समस्याएं जानी।
उन्होंने लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और साथ ही उनकी समस्यायें सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की विद्युत, पेयजल व दैवीय आपदाओं से उत्पन्न हुई समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने समस्याओं के निवारण के लिए विभागीय अधिकारी से वार्ता कर तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिये और हरसम्भव मदद के आश्वासन दिया।
इस दौरान सुरेश कालाकोटी, गोकुल कालाकोटी जी, पपों प्रधान भरत कालाकोटी, नौगांव प्रधान गणेश राम, पलायन दोफाड़ प्रधान भूपाल कालाकोटी, झनकोट प्रधान चंचल राम , दीवान कालाकोटी, प्रकाश कालाकोटी, हिमांशु गोस्वामी, मनोज गोस्वामी,लछम राम, कुन्दन सिंह , दिनेश सिंह , उदय पुरी , सुमित कालाकोटी, सुरेश रैतोला, रमेश सिंह, कैलाश पुरी , नारायण , प्रताप राम , पंकज कुमार सहित युवा, मातृशक्ति शामिल थे ।
Post a Comment