Breaking News
Loading...

विधायक भौर्याल ने सुनी कपकोट की जनता की समस्याएं, विनोद कपकोटी को किया सम्मानित।

कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन के कारण अपने घर लौटे युवा विनोद सिंह कपकोटी द्वारा अपने काम से इतर सैलून की दुकान खोलने पर विधायक बलवंत सिंह भौर्याल उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित करते हुए। 

विधानसभा कपकोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत कपकोट स्थित माँ भगवती मन्दिर में विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती देव ने मंदिर में जाकर माँ भगवती के दर्शन किये। माँ भगवती से भारत व पूरे विश्व को कोरोना मुक्त की मन्नत माँगी और समस्त ग्रामीणों से मुलाकात कर उन उनकी समस्याएं सुनी।  

भगवती मंदिर प्रांगण कपकोट में हुए जनमिलन कार्यक्रम में विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने कपकोट के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जनता की मांग पर विधायक भौर्याल ने जनमिलन केंद्र के भवन बनवाने की घोषणा की। निर्माणाधीन भगवती मंदिर हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती देव ने टाइल्स देने की घोषणा की और ब्लाक प्रमुख गोबिन्द दानू ने चाहरदीवारी व मार्ग बनवाने की बात कही। 

कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन के कारण अपने घर लौटे युवा विनोद सिंह कपकोटी द्वारा अपने काम से इतर सैलून की दुकान खोलने पर विधायक द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू द्वारा उनके सैलून के लिए कुर्सी इत्यादि देने की घोषणा की।

इस मौके पर पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शेर सिंह गड़िया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम, बीजेपी युवा नेता सुरेश गड़िया, जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश मेहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, प्रधान श्रीमती सीता देवी, सभासद तनुज तिरूवा, क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला कपकोटी, चन्द्र कपकोटी, मोहन कपकोटी, महिमन कपकोटी, केडी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गणेश उपाध्याय, मुन्ना कपकोटी, नवीन कपकोटी, भुवन गड़िया एवं मंदिर कमेटी के पदाधिकारी सहित तमाम क्षेत्रीय जनता शामिल थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post