कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग का निरीक्षण करते कपकोट ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू। |
कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग में घटिया डामरीकरण का मामला सामने आया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रद्धा जोशी एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने कपकोट ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू से सड़क में घटिया डामरीकरण होने की शिकायत की थी। ब्लॉक प्रमुख ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जेई एवं एई को साथ लेकर स्थल का निरीक्षण किया। जहाँ सड़क के डामरीकरण में मानकों के अनुसार काम नहीं हो रहा था और तीन दिन में ही सड़क में किया गया डामर उखड़ने लगा था।
श्री दानू ने कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग के किलोमीटर तीन में गुणवत्ता विहीन डामरीकरण को देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जेई एवं एई को डामरीकरण कार्य को तुरंत रुकवाकर पुनः कार्य को मानकों के अनुसार करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा यदि डामरीकरण का कार्य मानकों के अनुसार नहीं हुआ तो वो सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होंने इसी मोटर मार्ग के किलोमीटर 2 के हिस्से को भी गड्ढा मुक्त करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जनता साथ रहे।
Post a Comment