बागेश्वर। उत्तराखंड सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को जनपद मुख्यालय के नुमाईशखेत में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर भव्यता से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचाय अध्यक्ष बसंती देव, विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी अनुराधा पाल, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी एवं गरुड़ हेमा बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों द्वारा भव्य विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारियां ली। कार्यक्रम में विभागों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरण, बाल विकास द्वारा पोषण/स्वच्छता किट, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट एवं खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित एक साल नई मिसाल विकास पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना नंदी वर्मा व भगवती देवी को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से किया संबोधित -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए सभी शहीदों को नमन किया व कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से उत्तराखंड दिनोदिन विकास की ओर बढ रहा है। उन्होंने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जनता ने हमें दोबारा चुन कर सेवा करने का मौका दिया, हम प्रदेश के विकास के लिए वचनबद्ध है। सरकार विकास की किरण अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा चुनौतियों का लगातार सामना कर विकास को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है। हमारा मन साफ है, विकास के लिए पीछे हटने वाले नहीं है, प्रत्येक क्षेत्र में सर्वागीण विकास किया जाएगा, ताकि उत्तराखंड भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में सुमार हो सके। दस वर्ष का रोडमैप बनाकर कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड की संस्कृति विरासत को सुदृढ करते हुए आगे बढाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राज्य को अग्रणी बनाने में जनता, प्रतिनिधियों व अधिकारियों से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव ने कहा कि सरकार का एक साल बेमिसाल रहा है। जनपद ही नहीं प्रदेश में बडी संख्या में विकास कार्य किए जा रहे है। गांवो को सड़कों से जोड़ने के साथ ही सभी को पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा काश्तकारों की आय बढाने हेतु बागवानी, कृषि, बेमौसमी सब्जी, मत्स्य पालन के क्षेत्र में अद्धितीय कार्य किए जा रहे है। सरकार द्वारा महिला स्वंय सहायता समूह का गठन कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। गोट वैली पर भी कार्य किया जा रहा है। सरकार जन स्वास्थ के प्रति बेहद संवेदनशील है व जनता को और स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील है, इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
विधायक सुरेश गढ़िया ने नववर्ष की दी बधाई और कही ये बातें -
विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश गढिया ने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के साथ ही चैत्र नवरात्रि व नव वर्ष की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार का एक वर्ष बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में कई कीर्तिमान स्थापित किए है व ऐतिहासिक निर्णय लिए है। सरकार प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए वचनबद्ध है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, कृषि, उद्यान में विशेष कार्य कर ही है साथ ही रोजगारपरक व कौशल विकास परक कार्यक्रमों को भी बढाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा बेमौसमी सब्जी उत्पादन के साथ ही मिलेट उत्पादन को बढाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद ही नहीं प्रदेश के सभी परिवार के लिए सुचारू पानी की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड़ सर्वागीण विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मानस खंड के तहत प्रदेश के सभी धामों व मंदिरों को सर्किट बनाकर धार्मिक पर्यटन पटल पर लाते हुए धार्मिक पर्यटन को बढाया जा रहा है, जिससे रोजगार भी सृजित होंगे।आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं -जिलाधिकारी अनुराधा पाल
जिलाधिकारी अनुराधा पाल कहा कि जिले में प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्यों को द्रुत गति से कराया जा रहा है। जिले के सभी अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं का लाभ आम जनता को दे रहे है। सभी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए जनपद में विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को बधाई दी।
विभिन्न शिकायतों के अलावा इनका भी हुआ पंजीकरण -
शिविर में कुल 38 शिकायतें पंजीकृत हुई, साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु 22 पंजीकरण, यूडीआईडी कार्ड 04, आधार कार्ड पंजीकरण 04, स्वास्थ विभाग द्वारा 71 लोगों का स्वास्थ परीक्षण, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 60 लोगों की जांच, दीनदयाल योजना पंजीकरण 22, एनआरएलएम सीसीएल चैक वितरण 04, हौम्योपैथिक द्वारा 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गयी। 70 लोगों को शीप परियोजना, 30 को कृषि विभाग, 25 आपदा प्रबंधन, 25 लोंगो को मत्स्य विभाग, 30 लोगों को पशुपालन विभाग द्वारा दवा वितरण, सहकारिता विभाग द्वारा 15, पर्यटन विभाग द्वारा 15, उरेडा द्वारा 11, बैंक द्वारा 15, उद्योग विभाग द्वारा 10 लोगों को जानकारियां दी गयी।
विभिन्न लाभार्थियों को बांटे गए चैक -
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पशुपाल विभाग के 05 लाभार्थियों को ब्रायलर फार्म की स्थापना, बाल विकास के 09 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, उद्योग विभाग के हथकरघा हस्तशिल्प व लघु उद्योग में तीन-तीन लाभार्थियों व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के 08, उद्यान विभाग के 02 प्रगतिशील किसानों, 03 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष चैक, पर्यटन विभाग के होम स्टे योजना अंतर्गत 04 के साथ ही समाज कल्याण विभाग के अटल आवास योजना व पुत्री शादी योजना के दो-दो लाभार्थियों को चैक वितरण किए गए। वहीं जनपद के 12 राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों, बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण पखवाडा के तहत स्वस्थ बालक/बालिकाओं के साथ ही वालीबॉल प्रतियोगीता के विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
Post a Comment