उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए आमंत्रित किये आवेदन।

ukpsc-recruitment-Junior-Assistant
UKPSC Recruitment-Junior-Assistant 


उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के 445 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। जिसकी अधिसूचना आज आयोग ने जारी कर दी है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 तक है। इच्छुक अभ्यर्थी को आयोग के आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराये जा रहे इस भर्ती परीक्षा में कुल 445 योग्य अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न विभागों, नगर पालिका परिषद्, जिला विविध सेवा प्राधिकरण, एडीआर केंद्र आदि समेत विभिन्न कार्यालयों में तैनाती दी जाएगी। उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह बेहद की खास मौका है। 

लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही इस भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश अथवा विद्यालयी शिक्षा परिषद् उत्तराखंड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होगा आवश्यक है। साथ ही देवनागिरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति आवश्यक है। 


मुख्य रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है -

  1. देहरादून (शहरी विकास निदेशालय) - रिक्तियों की संख्या - 01 ( अन्य पिछड़ा वर्ग )
  2. बागेश्वर ( नगर पालिका परिषद् ) - रिक्तियों की संख्या - 01 (अनुसूचित जाति ) 
  3. हरिद्वार (नगर पालिका परिषद् मंगलौर) :  रिक्तियों का संख्या -  02  ( 01 अनुसूचित जाति, 01 अनारक्षित)
  4. चमोली (नगर पालिका परिषद्, जोशीमठ ) : रिक्तियों की संख्या - 02 (अनारक्षित )
  5. चमोली ( नगर पालिका परिषद्, गौचर ) : रिक्तियों की संख्या - 01 (अनारक्षित )
  6. पौड़ी गढ़वाल (नगर पालिका परिषद्, पौड़ी ) : रिक्तियों की संख्या - 02 
  7. टिहरी गढ़वाल (नगर पालिका परिषद्, नरेंद्र नगर ) : रिक्तियों की संख्या - 01 
  8. उत्तरकाशी (नगर पालिका परिषद्, बड़कोट ) : रिक्तियों की संख्या - 01 
  9. उधम सिंह नगर ( नगर पंचायतम दिनेशपुर) : रिक्तियों की संख्या - 02 
  10. रुद्रप्रयाग (नगर पालिका परिषद्, रुद्रप्रयाग ) : रिक्तियों की संख्या - 01 
  11. परिवहन विभाग उत्तराखंड  ( परिवहन आयुक्त कार्यालय) - रिक्तियों की संख्या - 07 ( 03 अनारक्षित, 03 अनु० जाति, 01 आर्थिक पिछड़ा वर्ग) 
  12. श्रम विभाग ( कार्यालय श्रम आयुक्त, हल्द्वानी) : रिक्तियों की संख्या - 05 \
  13. कार्यालय जिला आपूर्ति विभाग, अल्मोड़ा) : रिक्तियों की संख्या - 09 
  14. लोक सूचना एवं संपर्क विभाग, उत्तराखंड ) : रिक्तियों की संख्या - 14 
  15. सेवा योजन विभाग उत्तराखंड : रिक्तियों की संख्या - 28 
  16. ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखंड - रिक्तियों की संख्या - 24 
  17. राजस्व विभाग, जनपद अल्मोड़ा - रिक्तियों की संख्या - 18 
और अधिक जानकारी आयोग के इस विज्ञापन में देखिये - 

 

अप्लाई करें - उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक के 445 पदों की भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Apply