Breaking News
Loading...

विधायक सुरेश गढ़िया ने की समीक्षा बैठक, करीब 13 लाख का मुआवजा वितरित।

 

suresh-gariya
मुआवज़े का चेक देकर अपने अंदाज में एक वरिष्ठ नागरिक का अभिवादन स्वीकार करते विधायक सुरेश गढ़िया।

कपकोट, 1 नवंबर 2022 |  विधायक सुरेश गढ़िया ने सोमवार को कपकोट स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि विश्राम गृह में विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अपूर्ण कार्यों को यथा समय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में उत्तरौड़ा-लीली मोटर मार्ग निर्माण में कटी नाप भूमि का मुआवजा ₹12,87,045.00 को चैकों के माध्यम से 45 लोगों को वितरण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के मुलाक़ात कर वर्षों पहले कटी नाप भूमि का मुआवजा देने पर माननीय का आभार व्यक्त किया।
 
suresh-garia

 
समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारी कपकोट, तहसीलदार कपकोट, अधिशासी अभियंता विद्युत खंड बागेश्वर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बागेश्वर, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड कपकोट, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कपकोट, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कपकोट, अधिशासी अभियंता वाप्कोस लिमिटेड बागेश्वर समेत अन्य गणमान्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post